विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

सीएम योगी के इलाके से आते हैं शिव प्रताप शुक्ला, पीएम मोदी ने मंत्री बनाकर साधे एक साथ कई निशाने

शिव प्रसाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में आठ वर्ष मंत्री रहे और उन्हें अपने कार्यकाल में ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा जेल सुधार की दिशा में किए गए कार्यों के लिए जाना जाता है.

सीएम योगी के इलाके से आते हैं शिव प्रताप शुक्ला, पीएम मोदी ने मंत्री बनाकर साधे एक साथ कई निशाने
शिव प्रताप शुक्ला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिव प्रताप शुक्ला छात्र आंदोलन में कई बार जेल गए
26 जून 1975 से 1977 तक वह 19 महीने जेल में रहे
शिव प्रताप राज्य सरकार में लंबे समय तक मंत्री रहे
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला भी शामिल किए गए. शुक्ला ग्रामीण विकास के लिए संसद की स्थाई समिति के सदस्य हैं. वह उत्तरप्रदेश विधानसभा की सदस्यता के लिए लगातार चार बार 1989,1991,1993 और 1996 में चुने गए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि शिव प्रताप यूपी के उसी इलाके से आते हैं, जहां से सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं. राजनीतिक गलियारे में ये भी चर्चा का विषय है कि सीएम योगी ने शिव प्रताप के लिए सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें: मिलिए 'न्यू इंडिया' के विजन पर काम के लिए तैयार टीम मोदी के इन 9 नए चेहरों से...

शिव प्रसाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में आठ वर्ष मंत्री रहे और उन्हें अपने कार्यकाल में ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा जेल सुधार की दिशा में किए गए कार्यों के लिए जाना जाता है. एक अप्रैल 1952 को उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर के खजनी में जन्में शुक्ला के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1970 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता के तौर पर हुई थी. इसके बाद 1981 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांतीय सचिव चुने गए. छात्र आंदोलन में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा.

VIDEO: नए मंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी

आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था. 26 जून 1975 से 1977 तक वह 19 महीने जेल में रहे.

गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी करने वाले शिव प्रताप के परिवार में पत्नी और तीन पुत्रियां हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: