
ट्विटर पर फालोवर्स के मामले में पीएम मोदी से आगे अमिताभ और शाहरुख खान हैं
कोलकाता:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर पर उनके फॉलोवरों की संख्या में चार गुनी बढ़ोतरी हो गई, लेकिन अभी भी वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से पीछे हैं। सोशल मीडिया फोरम की ओर से 2015 में सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्तियों की जारी सूची के अनुसार बच्चन 1.81 करोड़ फॉलोवर के साथ पहले स्थान पर हैं।
मोदी और शाहरुख के बीच नहीं है ज्यादा अंतर
प्रधानमंत्री मोदी के 1.64 करोड़ फॉलोवर हैं और इस तरह से वह सबसे अधिक फॉलो की जानी वाली तीसरी भारतीय हस्ती हैं। पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के समय फॉलोवर की संख्या 40 लाख थी। 'ईयर ऑन ट्विटर 2015' की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सुपर स्टार शाहरुख खान से ज्यादा पीछे नहीं है जिनके ट्विटर पर 1.65 करोड़ फॉलोवर हैं। शाहरुख का एक ट्वीट इस साल सबसे अधिक बार रिट्वीट किया गया।
लोकप्रिय हैशटैग रहा 'सेल्फी विथ डॉटर'
ब्रिटिश बैंड 'वन डायरेक्शन' के पूर्व सदस्य ज्यान मलिक के साथ शाहरुख की सेल्फी वाले ट्वीट ने ट्विटर पर तूफान ला दिया। इसे 1,41,000 बार रिट्वीट किया गया और इसे वैश्विक स्तर पर 1.83 करोड़ लोगों ने देखा। ट्विटर पर मोदी का 'सेल्फी विथ डॉटर' अभियान भी इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर बेहद लोकप्रिय हैशटैग रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'सेल्फी विथ डॉटर' हैशटैग के साथ 3,75,000 से अधिक ट्वीट किए गए।
मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर ट्विटर पर शुरू 'साल एक शुरूआत अनेक' हैशटैग के साथ 1,79,000 से अधिक ट्वीट किए गए। अमिताभ, शाहरुख और मोदी के बाद ट्विटर पर आमिर 1.55 करोड़ फॉलोवर के साथ चौथे और सलमान खान उनसे करीब 10 लाख कम फालोवर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
मोदी और शाहरुख के बीच नहीं है ज्यादा अंतर
प्रधानमंत्री मोदी के 1.64 करोड़ फॉलोवर हैं और इस तरह से वह सबसे अधिक फॉलो की जानी वाली तीसरी भारतीय हस्ती हैं। पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के समय फॉलोवर की संख्या 40 लाख थी। 'ईयर ऑन ट्विटर 2015' की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सुपर स्टार शाहरुख खान से ज्यादा पीछे नहीं है जिनके ट्विटर पर 1.65 करोड़ फॉलोवर हैं। शाहरुख का एक ट्वीट इस साल सबसे अधिक बार रिट्वीट किया गया।
लोकप्रिय हैशटैग रहा 'सेल्फी विथ डॉटर'
ब्रिटिश बैंड 'वन डायरेक्शन' के पूर्व सदस्य ज्यान मलिक के साथ शाहरुख की सेल्फी वाले ट्वीट ने ट्विटर पर तूफान ला दिया। इसे 1,41,000 बार रिट्वीट किया गया और इसे वैश्विक स्तर पर 1.83 करोड़ लोगों ने देखा। ट्विटर पर मोदी का 'सेल्फी विथ डॉटर' अभियान भी इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर बेहद लोकप्रिय हैशटैग रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'सेल्फी विथ डॉटर' हैशटैग के साथ 3,75,000 से अधिक ट्वीट किए गए।
मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर ट्विटर पर शुरू 'साल एक शुरूआत अनेक' हैशटैग के साथ 1,79,000 से अधिक ट्वीट किए गए। अमिताभ, शाहरुख और मोदी के बाद ट्विटर पर आमिर 1.55 करोड़ फॉलोवर के साथ चौथे और सलमान खान उनसे करीब 10 लाख कम फालोवर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विटर, सोशल मीडिया, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, Twitter, Social Media, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan