विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

मोदी बोले, संसद में राज्य के मुद्दे उठाएं गुजरात के सांसद

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें सांसदों से कहा गया कि वह संसद के आगामी बजट-सत्र में गुजरात के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें सांसदों से कहा गया कि वह संसद के आगामी बजट-सत्र में गुजरात के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।

लेकिन बैठक में राजकोट के सांसद कुंवरजी बवालिया के अलावा कोई कांग्रेस सांसद शामिल नहीं हुआ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से ‘राज्य में विकास की गति’ के हित में ‘गैर-पक्षपातपूर्ण और सक्रिय भूमिका’ निभाने की मांग की।

बयान के अनुसार मोदी ने बैठक में 109 मुद्दे उठाएं जिनपर केंद्र द्वारा तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेन्द्र मोदी, गुजरात के सांसद, गुजरात के मुद्दे Narendra Modi, Issues Of Gujarat, Gujarat MPs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com