यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोदी बोले, संसद में राज्य के मुद्दे उठाएं गुजरात के सांसद

खास बातें

  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें सांसदों से कहा गया कि वह संसद के आगामी बजट-सत्र में गुजरात के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।
अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें सांसदों से कहा गया कि वह संसद के आगामी बजट-सत्र में गुजरात के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।

लेकिन बैठक में राजकोट के सांसद कुंवरजी बवालिया के अलावा कोई कांग्रेस सांसद शामिल नहीं हुआ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से ‘राज्य में विकास की गति’ के हित में ‘गैर-पक्षपातपूर्ण और सक्रिय भूमिका’ निभाने की मांग की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान के अनुसार मोदी ने बैठक में 109 मुद्दे उठाएं जिनपर केंद्र द्वारा तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है।