
कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिशंकर अय्यर ने एनडीटीवी के लिए ब्लॉग लिखा है.
इस ब्लॉग में अय्यर ने मोदी और नेतन्याहू पर अपनी राय दी है
दोनों पीएम में अय्यर ने कई समानताएं बताई हैं.
दोनों ही सख्त, दक्षिणपंथी, दोनों के ही राष्ट्रवादी विचारधारओं के आदर्श हिंसा के समर्थक रहे हैं. मोदी वीडी सावरकर को और नेतन्याहू व्लादिमिर ज़ीइव जबोतिन्स्की की विचारधारा को मानने वाले हैं. सावरकर इस बात से बुद्ध और अशोक से नाराज थे कि दोनों की अहिंसावादी सोच ने हिंदुओं को नपुंसक बना दिया, इसलिए वे हमेशा से हिंदू राष्ट्रवाद के उग्र रूप को पसंद करते रहे. वहीं जबोतिन्स्की यहूदी बोनेट के आइरन वॉल की वकालत करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भारत के साथ रिश्ते पर बोले बेंजामिन नेतन्याहू : कमजोर नहीं टिकते, मजबूत के साथ होता है गठजोड़
दोनों की ही विचारधारा कुछ ऐसी ही है और दोनों नेता हिंसा आधारित राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं. मोदी और नेतन्याहू संकीर्ण और विभाजक राष्ट्रवाद के विचार के समर्थक हैं और दोनों ही दूसरे के राक्षसी रूप को दिखाते रहे हैं. मोदी के मामले में यह पाकिस्तान है और नेतन्याहू के मामले में यह फिलिस्तीन है.
VIDEO: भारत दौरे पर आए हैं नेतन्याहू
एनडीटीवी के लिए लिखे अपने ब्लॉग में कांग्रेस नेता और क्या कहा... यह जानने के लिए उनका पूरा ब्लॉग पढ़ें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं