पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है। मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है इसलिए मुंबई पुलिस यहां के स्कूलों की सुरक्षा चौकस करने में जुट गई है।
इसके लिए स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है तो पुलिस ने अलग-अलग स्कूलों में मॉक ड्रील करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मॉक ड्रील गोरेगांव के लक्षधाम स्कूल में किया गया है। मंगलवार को सुबह-सुबह अचानक से दबे पांव कमांडो फोर्स को स्कूल में घूसते देख पहले तो विद्यार्थी सहम गए थे, लेकिन थोड़ी ही देर मे वह समझ गए कि यह उनकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा अभ्यास है।
यह मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के नेतृत्व में किया गया। मॉक ड्रील तकरीबन 2 घंटे चला। आधुनिक हथियारों से लैस जवान बड़ी ही सफाई से स्कूल में घुसे, डमी आतंकी को खोज निकाला और उसे दबोच लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को भी ऐसे हमले के समय क्या करना है? कहां छुपना है? कैसे बाहर निकलना है? यह सब जानकारी दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं