
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है. सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में राज ठाकरे हिस्सा नहीं लेंगे. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे राज्य सरकार द्वारा लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि इस बैठक में मनसे की तरफ से संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई शामिल होंगे.
गौरतलब है कि राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में लाउडस्पीकरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है. बताते चलें कि राज्य में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के लेकर राज ठाकरे ने कहा था कि देश के मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि "धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है" साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए भी कहा था.
राज ठाकरे ने कहा था कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते हैं. किसी ने भी नमाज़ अदा करने का विरोध नहीं किया है. हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों में लगाए जाते हैं वो पूरे देश में अवैध हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए. अगर आप नमाज लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है. ठाकरे ने कहा था कि 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है.
बताते चलें कि राज ठाकरे की तीखी टिप्पणियों के बीच, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के पहले के आदेशों को लागू करने का फैसला लिया है. अब राज्य में धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेनी होगी. ज्ञात हो कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब मनसे प्रमुख ने राज्य सरकार से तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा था और चेतावनी दी थी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो उनकी पार्टी के सदस्य "हनुमान चालीसा" बजाने के लिए लाउडस्पीकर उपयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-
राज ठाकरे की पार्टी MNS का ऐलान, '3 मई को लाउडस्पीकर पर करेंगे महाआरती'
Video :मस्जिद में पुलिस की इजाजत से तय डेसिबल लेवल पर लाउडस्पीकर बजाया जाए तो स्वागत करेंगे : MNS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं