विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

आतंकवादी समझकर सेना के ही जवानों पर चला दी गोली, दो की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना की एक यूनिट ने आतंकवादी समझकर गलती से दूसरी यूनिट के जवानों पर गोली चला दी, जिससे दो जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के आने की सूचना मिलने पर 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने वाहनों की तलाशी के लिए यहां से 20 किलोमीटर दूर बडगाम के चडूरा क्षेत्र में चटरगाम चौक पर नाका लगाया था।

उन्होंने कहा कि असैन्य वाहन में जा रही 35 राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम नाके पर नहीं रुकी, जिससे संदेह पैदा हो गया। इस पर नाका पार्टी ने गोली चला दी।

सूत्रों ने कहा कि घटना में घायल हुए सिपाही गुलाम रसूल शेख, नायक सेतियन ताओ तथा प्रादेशिक सेना के चालक अब्दुल रउफ को बादामीबाग स्थित सेना मुख्यालय के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शेख और रउफ ने दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army, Army Firing, Armyman Killed, आर्मी, जवानों ने की फायरिंग, Armyman Killed By Troops, जवान की फायरिंग में मौत, Srinagar, श्रीनगर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com