विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

बस में तोड़-फोड़ के मामले में 13 साल के बच्चे पर भी 307 के तहत मामला दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब के फरीदकोट में मोगा बस कांड के विरोध के दौरान अकाली नेता की बस में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 13 लोगों के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।

हैरानी की बात ये है कि इस मामले में छठी में पढ़ने वाले 13 साल के एक बच्चे पर बस ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। बच्चा फिलहाल बाल सुधार गृह में है।

पुलिस की FIR के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़-फोड़ के बाद ड्राइवर पर भी हमला किया जिसमें उसकी गर्दन पर गहरे ज़ख़्म हैं, लेकिन घटना के ठीक बाद ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदकोट, मोगा बस कांड, बस में तोड़फोड़, पंजाब पुलिस, नाबालिग पर केस, Faridkot, Moga Bus Episode, Bus Torched, Punjab Police, Case On Minor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com