
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लालचंद कटारिया को रक्षा राज्यमंत्री के स्थान पर ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बना दिया गया है। जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा और पी लक्ष्मी के विभागों में भी बदलाव किया गया है।
दरअसल, मामला यह था कि रविवार को लालचंद कटारिया के साथ-साथ भंवर जितेंद्र सिंह को भी रक्षा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन इस दौरान इस बात को नज़रअंदाज़ कर दिया गया कि दोनों राज्यमंत्री राजस्थान से ही हैं। इस स्थिति से बचने के लिए अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने लालचंद कटारिया का महकमा बदलकर उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, रक्षामंत्री एके एंटनी को भी कटारिया के नाम पर ऐतराज़ था, लेकिन मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने के मात्र तीन बाद यह फेरबदल किया जाना नए सवाल भी खड़े कर रहा है।
हालांकि इस मुद्दे पर एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में लालचंद कटारिया ने साफ कहा, "यह छोटी-सी त्रुटि था, जिसे ठीक कर लिया गया है... जितेंद्र सिंह मुझसे सीनियर भी हैं, सो, मुझे नहीं लगता, कोई विवाद था... वैसे भी मैं तो ग्रामीण परिवेश का ही हूं, और मैं खुश हूं कि मुझे गांव में काम करने का मौका मिलेगा..."
लालचंद कटारिया के अलावा मिनी फेरबदल में जितिन प्रसाद से भी रक्षा प्रभार ले लिया गया है, और अब वह सिर्फ मानव संसाधन राज्यमंत्री होंगे। उधर, रविवार को टेलीकॉम राज्यमंत्री बनाए गए मिलिंद देवड़ा को जहाजरानी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि रविवार को कपड़ा राज्यमंत्री बनाई गईं पानाबाका लक्ष्मी अब पेट्रोलियम मंत्रालय में राज्यमंत्री के रूप में कामकाज संभालेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cabinet Reshuffle, Lal Chand Kataria, Jitin Prasad, Milind Deora, Panabaka Lakshmi, कैबिनेट फेरबदल, मंत्रिमंडल बदलाव, लालचंद कटारिया, जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, पानाबाका लक्ष्मी