विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

लिव-इन-रिलेशन में रह रही नाबालिग ने आत्महत्या की

लिव-इन-रिलेशन में रह रही नाबालिग ने आत्महत्या की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जयपुर: जयपुर के झोटवाडा थानाक्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी ने कल अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सीकर जिले के रामगढ निवासी किशोरी गत दो वर्षों से लिव-इन रिलेशन में किराये के कमरे में राजू (24) के साथ रह रही थी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर साक्ष्य मिटाने के आरोप में राजू को भारतीय दंड संहिता की धारा 201 और 306 के तहत देर रात गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा है कि वह राजू के मारने पीटने के कारण यह कदम उठा रही है। किशोरी ने यहां एक निजी विद्यालय में पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया था और आरोपी एक होटल में खाना बनाने का काम करता था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। किशोरी के शव को उसकी मां के बंगाल से आने पर सुपुर्द किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, झोटवाडा थानाक्षेत्र, लिव इन रिलेशन, हिन्दी न्यूज, Hindi News, Jaipur, Live In Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com