Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 साल की यह लड़की शनिवार रात अपने नाना के घर जा रही थी। रास्ते में तीन युवक उसे जबरन खींचकर एक निर्माणाधीन इमारत में ले गए तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
यह वारदात अटल नेहरू नगर, भानपुर इलाके के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है, जहां 14 साल की एक लड़की शनिवार रात अपने नाना के घर जा रही थी। रास्ते में तीन युवक उसे जबरन खींचकर एक निर्माणाधीन इमारत में ले गए तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़ित लड़की सदमे में थी तथा उसने परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बाद में उसने आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। भोपाल (उत्तर) के पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मुताबिक, नाबालिग से दुष्कर्म के तीनों आरोपी इमरान लंगड़ा, इमरान व बल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं