विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

जम्मू-कश्मीर में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, दो गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, दो गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने बताया कि घटना 24-25 जुलाई की दरम्यानी रात का है, जब 15-वर्षीय लड़की का अपहरण किया गया और जिले के भटकोट गांव में चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना 24-25 जुलाई की दरम्यानी रात का है, जब 15-वर्षीय लड़की का अपहरण किया गया और जिले के भटकोट गांव में चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

बाद में लड़की जब घर लौटी और अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी, तो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि दोनों की पहचान रणजीत सिंह एवं संजीत कुमार के रूप में हुई है। उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किश्तवाड़ गैंगरेप, जम्मू-कश्मीर सामूहिक बलात्कार, Jammu-Kashmir Gangrape, Kishtwar Gangrape