विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2012

बाराबंकी में रेप के बाद नाबालिग को जलाया

बाराबंकी / लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। पीड़ित करीब 85 फीसदी तक जल चुकी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त लड़की घर में अकेली थी। जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने केरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा दी। पड़ोसियों ने लड़की को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप, बलात्कार, उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं. Rape, Rape Cases In Uttar Pradesh, Gang Rape