विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

फारूख की महिलाओं से लिंगभेद से ऊपर उठने की अपील

फारूख की महिलाओं से लिंगभेद से ऊपर उठने की अपील
फाइल फोटो
जम्मू:

केंद्रीयमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने बुधवार को महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी अहमियत साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने यह भी कहा कि लिंगभेद से ऊपर उठने की जरूरत है।

जम्मू में महिला विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर अब्दुल्ला ने कहा, "यह हमेशा से पुरुषों की दुनिया रही है और महिलाओं के प्रति लिंगभेद किया गया है, लेकिन महिलाओं को पुरुषों के सामने यह साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि वे उनसे बेहतर हैं।"

उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं सहित बहुत से वैज्ञानिक हैं जो देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

उन्होंने कहा, "महिलाओं को पर्याप्त बढ़ावा नहीं मिला। हमें लिंगभेद से ऊपर उठने और आगे बढ़ने की जरूरत है। असफलताएं मिलेंगी, लेकिन महिलाओं को उनसे हताश नहीं होना चाहिए।"

पैनल के अन्य सदस्यों और श्रोताओं ने भी उनके विचारों का समर्थन किया।

जम्मू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अंजू भसीन ने कहा, "विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान के बावजूद उनके कार्यो की अनदेखी कर दी जाती है।"

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिला वैज्ञानिकों को इस क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञों से बातचीत करने और उनके साथ अपना ज्ञान साझा करने में मदद करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फारुख अब्दुल्ला, महिलाओं से अपील, लिंगभेद, Farookh Abdullah, Appeal To Women, Sex Descrimination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com