विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

दाऊद मुद्दे पर अब ली और दी जा रही है सफाई

दाऊद मुद्दे पर अब ली और दी जा रही है सफाई
दाऊद इब्राहिम की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दाऊद को जल्द वापस लाया जायेगा, 12 अगस्‍त 2014 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ये दावा किया था। लेकिन मंगलवार को उनके ही राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने इस दावे की हवा निकाल दी और संसद को बताया कि सरकार को नहीं मालूम दाऊद कहां है।

हंगामा हुआ तो सरकार को भी अपनी भूल का एहसास हुआ। अब सफ़ाई दी और ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक गृह सचिव से इस बारे में सफाई मांगी जाएगी। उन अफ़सरों से भी जिन्होंने जवाब तैयार किया। हालांकि गृह मंत्रालय के अफ़सर गेंद विदेश मंत्रालय के पाले में डालने की कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी अफ़सरों ने आगे बढ़ा दी। लेकिन नुकसान हो चुका है। अब विपक्ष केंद्र को उसके दावों की याद दिला रहा है।

दिलचस्प ये है कि 2013 में यूपीए सरकार के गृह राज्य मंत्री ने भी संसद को यही बताया था कि दाऊद का पता उसे नहीं मालूम।

दाऊद के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी भारत की सभी जांच एजेंसियों के पास है लेकिन गृह मंत्रालय को मालूम नहीं कि भारत का मोस्ट वांटेड कहां है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की सरकार के राजनैतिक दावों और काम करने के तौर तरीकों में कितना फर्क है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, मोस्‍ट वांटेड, गृह मंत्रालय, मोदी सरकार, राजनाथ सिंह, Dawood Ibrahim, Home Minister, Home Minister Rajnath Singh