सेना की कार्रवाई ने दिखा दिया कि मणिपुर जैसी कायराना हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी : बीजेपी

नई दिल्ली:

मणिपुर में 18 सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर करारा पलटवार करते हुए सेना के विशेष बलों द्वारा मंगलवार को म्यांमार सीमा के पास सटीक कार्रवाई में 15 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराने पर सेना को बधाई देते हुए बीजेपी ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि इस तरह के कायराना हमलों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा, ‘सेना ने म्यांमार से समन्वय करते हुए चार जून को 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर सफल कार्रवाई की है। इससे आत्मविश्वास बढ़ा है। यह मोदी सरकार का साफ संदेश है कि इस तरह के कायराना कृत्यों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

सेना के कमांडो ने एक विशेष सूचना के आधार पर म्यांमार के अधिकारियों के साथ तालमेल कायम करके उग्रवादियों के विरूद्ध यह जवाबी कार्रवाई की है। सेना का कहना है कि दो उग्रवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा। समझा जाता है कि ये दोनों संगठन एनएससीएन (के) और केवाईकेएल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 15 से ज्यादा उग्रवादी मारे गए। सैनिकों में कोई हताहत नहीं हुआ।