नई दिल्ली:
मणिपुर में 18 सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर करारा पलटवार करते हुए सेना के विशेष बलों द्वारा मंगलवार को म्यांमार सीमा के पास सटीक कार्रवाई में 15 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराने पर सेना को बधाई देते हुए बीजेपी ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि इस तरह के कायराना हमलों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा, ‘सेना ने म्यांमार से समन्वय करते हुए चार जून को 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर सफल कार्रवाई की है। इससे आत्मविश्वास बढ़ा है। यह मोदी सरकार का साफ संदेश है कि इस तरह के कायराना कृत्यों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
सेना के कमांडो ने एक विशेष सूचना के आधार पर म्यांमार के अधिकारियों के साथ तालमेल कायम करके उग्रवादियों के विरूद्ध यह जवाबी कार्रवाई की है। सेना का कहना है कि दो उग्रवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा। समझा जाता है कि ये दोनों संगठन एनएससीएन (के) और केवाईकेएल हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 15 से ज्यादा उग्रवादी मारे गए। सैनिकों में कोई हताहत नहीं हुआ।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा, ‘सेना ने म्यांमार से समन्वय करते हुए चार जून को 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर सफल कार्रवाई की है। इससे आत्मविश्वास बढ़ा है। यह मोदी सरकार का साफ संदेश है कि इस तरह के कायराना कृत्यों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
सेना के कमांडो ने एक विशेष सूचना के आधार पर म्यांमार के अधिकारियों के साथ तालमेल कायम करके उग्रवादियों के विरूद्ध यह जवाबी कार्रवाई की है। सेना का कहना है कि दो उग्रवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा। समझा जाता है कि ये दोनों संगठन एनएससीएन (के) और केवाईकेएल हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 15 से ज्यादा उग्रवादी मारे गए। सैनिकों में कोई हताहत नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं