विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2014

बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, खुफिया सूचना के आधार पर, सेना की एक इकाई और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बारामूला में एक अभियान शुरू किया, जिसमें एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने हाजीबल इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, दो एके मैग्जीन, दो पिस्तौल, दो पिस्तौल मैग्जीन, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड और 19 आरपीजी रॉकेट बरामद किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पांच रेडियो सेट, एक संचार सेट, एक दूरबीन, 13 डेटोनेटर और पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी ठिकाना, बारामूला, जम्मू-कश्मीर, Militant Hideout, Baramulla, Jammu-Kashmir