महाराष्ट्र में शिवसेना और कंगना रनौत के बीच चल रही तनातनी के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता मिलिंद देवरा की टिप्पणी सामने आई हैं. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इस पूरे विवाद पर तंजात्मक लहजे में कहा कि ऐसा लगता है कि बेकार के मुद्दों पर लड़ने के लिए कोरोना महामारी से बेहतर समय नहीं हो सकता है? उनकी इस टिप्पणी को कंगना के साथ-साथ उद्धव ठाकरे पर भी देखा जा रहा है. बता दें कि शिवसेना शासित BMC ने बुधवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में ''अवैध निर्माण '' को गिरा दिया.
Guess there's no better time than during a pandemic to fight pointless culture wars? 🙄😷
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) September 9, 2020
BMC की तरफ से अवैध निर्माण को गिराने का काम सुबह 11 बजे के कुछ देर बाद से ही शुरू हो गया था. इससे पहले BMC ने बंगले के बाहर कार्रवाई की जानकारी देते हुए दूसरा नोटिस लगाया था. बीएमसी की टीम बुलडोजर और जेसीबी मशीने लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया.
कंगना रनौत ने इस पर ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं