विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

मणिपुर और गुजरात में महसूस किए गए मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके

मणिपुर और गुजरात में महसूस किए गए मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके
इम्फाल / नई दिल्ली: मणिपुर और गुजरात में गुरुवार को मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। मणिपुर में दो बार आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 और 3.3 मापी गई, जबकि गुजरात में आए भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मणिपुर में 4.9 तीव्रता वाले भूकंप का पहला झटका अपराह्न एक बजकर 24 मिनट पर आया, जिसका केंद्र मणिपुर के चांदेल में 60 किलोमीटर गहराई में था। इसके बाद 3.3 तीव्रता वाले भूकंप का झटका शाम पांच बजकर 26 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केंद्र सेनापति में 10 किलोमीटर गहराई में था।

इसने बताया कि गुजरात में भी रात 11:30 बजे मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र बनासकांठा में पांच किलोमीटर गहराई में था।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोनों राज्यों में जानमाल को किसी प्रकार का नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर में भूकंप, गुजरात में भूकंप, भूकंप के हल्के झटके, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, Tremors Felt In Manipur, Tremors Felt In Gujarat, Mild Earthquake In Manipur, Mild Earthquake In Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com