ग्वालियर:
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक लड़ाकू विमान 'मिग-21' दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आईएएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के दक्षिण-पूर्व हिस्से में स्थित अनूप नगर में शुक्रवार को करीब 11.20 बजे एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक आबादी वाले इलाके में बुधवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिग हादसा, मध्य प्रदेश, वायुसेना