New Delhi:
दिल्ली में मंगलवार सुबह मेट्रो की रफ्तार काफी धीमी होने से सैकड़ों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। नोएडा-द्वारका रेललाइन पर मयूर विहार स्टेशन पर एक ट्रेन 30 मिनट से अधिक समय तक फंसी रही। इस दौरान अन्य ट्रेनें काफी धीमी गति से और रुक-रुककर चल रही थीं। मेट्रो सेवा बाधित होने से विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और लोगों को लम्बे समय तक मेट्रो ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर रेल लाइन पर भी ट्रेनों के ज्यादा देर तक रुकने की वजह से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेट्रो, यात्री, गंतव्य, परेशानी