विज्ञापन
This Article is From May 31, 2011

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर

New Delhi: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज भारत दौरे पर आ रही हैं। यहां वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगी। दोनों देश आतंकवाद रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष− आईएमएफ जैसे संस्थानों में सुधारों को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों देशों के बीच साइंस, टेक्नोलॉजी और वोकेशनल ट्रेनिंग समेत कई समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है। कल दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने इस पर विस्तार से चर्चा भी की है। अगर इजरायल को छोड़ दें तो ये पहला मौका है, जब जर्मनी किसी गैर-यूरोपीय देश के साथ कैबिनेट लेवल की बातचीत कर रहा है। जर्मनी की चांसलर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी मुलाकात करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मन चांसलर, एंजेला मर्केल, भारत दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com