विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

48 घंटों में रिहा होंगे डीएम एलेक्स : रमन सिंह

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के डीएम एलेक्स पॉल मेनन की रिहाई का रास्ता साफ होता दिख रहा है। सोमवार देर शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अगले 48 घंटों में डीएम की रिहाई मुमकिन है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि डीएम को जल्द ही नक्सलियों के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों और सरकार के मध्यस्थों के बीच सोमवार को हुई चौथे दौर की बातचीत किसी नतीजे पर पहुंच गई है। तीसरे दौर की बातचीत के बाद नक्सलियों की ओर से मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल जंगलों में नक्सलियों से बात करने गए थे। माओवादियों ने मेनन को पिछले 21 अप्रैल को अगवा कर लिया था।

बता दें कि माओवादियों से मिलने गए उनके मध्यस्थों ने बताया था कि कलेक्टर स्वस्थ हैं तथा नक्सलियों के कब्जे में ही हैं। कलेक्टर मेनन की रिहाई के संबंध में बातचीत का ब्योरा माओवादी नेताओं को देने जंगल पहुंचे मध्यस्थ रविवार सुबह वापस चिंतलनार पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DM Menon Abducted, Mediators Back, Sukma DM Abducted, सुकमा का जिलाधिकारी, अपहरण कांड, मध्यस्थ वापस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com