Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई की उम्मीद अगले 48 घंटों में हो सकती है। यह बात मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों और सरकार के मध्यस्थों के बीच सोमवार को हुई चौथे दौर की बातचीत किसी नतीजे पर पहुंच गई है। तीसरे दौर की बातचीत के बाद नक्सलियों की ओर से मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल जंगलों में नक्सलियों से बात करने गए थे। माओवादियों ने मेनन को पिछले 21 अप्रैल को अगवा कर लिया था।
बता दें कि माओवादियों से मिलने गए उनके मध्यस्थों ने बताया था कि कलेक्टर स्वस्थ हैं तथा नक्सलियों के कब्जे में ही हैं। कलेक्टर मेनन की रिहाई के संबंध में बातचीत का ब्योरा माओवादी नेताओं को देने जंगल पहुंचे मध्यस्थ रविवार सुबह वापस चिंतलनार पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं