विज्ञापन
This Article is From May 02, 2013

जेपीसी प्रमुख चाको को नहीं हटा सकते : मीरा कुमार

जेपीसी प्रमुख चाको को नहीं हटा सकते : मीरा कुमार
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीसी चाको को उनके पद से हटाने की विपक्ष की मांग को नामंजूर कर दिया।

स्पीकर ने जेपीसी के सदस्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि नियमों के हिसाब से जेपीसी के प्रमुख चाको को नहीं हटाया जा सकता है।
मीरा कुमार ने सदस्यों को आम राय से समस्या का हल निकालने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि विपक्ष ने आरोप लगाया था कि पीसी चाको निष्पक्ष नहीं हैं। गैर-कांग्रेसी दलों के सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलकर 2-जी पर बनी जेपीसी के चेयरमैन पीसी चाको को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बीजेपी, बीजेडी, डीएमके, एआइडीएमके और लेफ्ट के साथ तृणमूल तक के नेता शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com