जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद का दिल्ली में गुरुवार को निधन हो गया। उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती अब जम्मू कश्मीर की नई मुख्यमंत्री होंगी। वह आज दोपहर 3:30 बजे शपथ ले सकती हैं। महबूबा मुफ़्ती बाक़ी बचे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी।
मुफ्ती मोहम्मद सईद, भारत के पहले मुसलमान गृहमंत्री थे और पिछले करीब 15 सालों से कश्मीर की राजनीति में ख़ासा दख़ल रखने वाली महबूबा अब जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम बन सकती हैं।
इस बीच बीजेपी महासचिव राम माधव आज श्रीनगर जा रहे हैं और माना जा रहा है कि शपथग्रहण में माधव शामिल हो सकते हैं। यहां वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार को समर्थन वाली चिट्ठी सौंपेंगे।
मुफ्ती मुहम्मद सईद का गुरुवार को सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह पिछले 14 दिनों से यहां भर्ती थे। उन्होंने यहां सुबह 9.10 बजे अंतिम सांस ली। तीन दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं