विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

जम्मू कश्मीर सरकार गठन : बोलीं महबूबा मुफ्ती, परवाह नहीं बीजेपी के साथ जाने पर लोग क्या कहेंगे

जम्मू कश्मीर सरकार गठन : बोलीं महबूबा मुफ्ती, परवाह नहीं बीजेपी के साथ जाने पर लोग क्या कहेंगे
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो महीने की अनिश्चिय की स्थिति के बाद आज भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर आगे बढ़ने के संकेत दिये और कहा कि उन्हें इसको लेकर होने वाली आलोचनाओं का ‘‘डर नहीं’’ है लेकिन चाहती हैं कि केंद्र एक ‘‘संकेत’’ दे कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए ‘‘सब कुछ’’ करेगा।

मिलीं राज्यपाल वोहरा से...
इसके कुछ घंटे बाद महबूबा ने राज्यपाल एन एन वोहरा से एक घंटे तक मुलाकात की और ‘‘राजनीतिक मुद्दों’’ एवं राज्य की ‘‘विभिन्न चुनौतियों’’ पर चर्चा की जहां गत आठ जनवरी से राज्यपाल शासन लगा हुआ है। उन्होंने वोहरा से मुलाकात करने से पहले अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘भाजपा के साथ एक पार्टी के तौर पर हाथ नहीं मिलाया था बल्कि वह गठबंधन केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच था’’ जिसका उद्देश्य राज्य के लोगों की भलाई था।’’

बोलीं, मेरे पिता ने पार्टी की कभी परवाह नहीं की
उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान की यहां शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘हमारे लिए मेरे पिता द्वारा किये गये निर्णय, यदि उससे उद्देश्य और उस आकांक्षा की पूर्ति होती है तो, मुझे इस बात की परवाह नहीं कि लोग मुझ पर भाजपा के साथ आगे बढ़ने का आरोप लगाते हैं, चाहे उन्हें अच्छा लगे या बुरा। यदि लोगों को लाभ होता है तो कोई बात नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब लोगों के हित का सवाल आया, मेरे पिता ने पार्टी की कभी परवाह नहीं की। वह सब कुछ से उपर उठे और लोगों के कल्याण के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया।’’

'मैं जिद्दी महिला नहीं हूं'
महबूबा ने कहा कि वह कोई ‘‘हठी’’ महिला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता सरकार गठन चाहते हैं लेकिन वह ऐसा तभी करेंगी जब उन्हें महसूस होगा कि वृहद उद्देश्य की पूर्ति हो गई। यदि भाजपा के साथ गठबंधन का उद्देश्य पूरा होता है, तो उन्हें सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे ऐसा संकेत देते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए सब कुछ करेंगे। ये एक ऐसा बड़ा देश है, उसका खजाना कभी खाली नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मुझे कभी भी यह महसूस होगा कि उनके (केंद्र) हृदय में जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए जगह और एक रूपरेखा जो हमने बनायी है, वे उसमें रंग भरने को तैयार हैं तो मुझे इस राज्य की मुख्यमंत्री बनने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी बल्कि वह एक सम्मान की बात होगी।’’

''...तो मैं सरकार बनाने को तैयार नहीं''
87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा में महबूबा की पार्टी पीडीपी के 27 विधायक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वादे पूरे नहीं होते हैं तो सरकार गठन का मतलब यह होगा कि चुनाव से पांच वर्ष के लिए दूर रहेंगे, तब वह (मुख्यमंत्री बनने को) तैयार नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मुझे लगेगा कि ये केवल खोखले वादे हैं और उससे कुछ भी नहीं निकलेगा और यह कि हमारे विधायक मंत्री बनेंगे और हमें चार-पांच सालों तक चुनावों का सामना नहीं करना होगा, तो मैं सरकार बनाने को तैयार नहीं।’’

महबूबा ने इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रति शांति प्रयास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की जिसमें उनकी लाहौर यात्री भी शामिल है। पीडीपी ने भाजपा के 25 सदस्यों के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में 10 महीने तक गठबंधन सरकार चलायी थी। सईद का सात जनवरी को अचानक निधन हो गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, Jammu Kashmir, PDP, Mehbooba Mufti, मुफ्ती मोहम्मद सईद, एन एन वोहरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com