विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2011

अन्ना के मुद्दे पर बैठकों का दौर जारी

नई दिल्ली: अन्ना हजारे के अनशन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्रियों की भूमिका बेहद अहम साबित हो रही है। मंगलवार सुबह प्रणब ने शरद पवार और विलासराव देशमुख से मुलाक़ात की। उसके बाद पीएम ने महाराष्ट्र के ही मंत्री सुशील कुमार शिंदे को बात करने के लिए बुलाया। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री अण्णा के स्वास्थ्य के लिए चिंतित बताए जा रहे हैं। उधर, अन्ना से बात करने के लिए बुलाए गए महाराष्ट्र के एडिशनल होम सेक्रेटरी उमेश सारंगी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टीम अन्ना उन्हें अन्ना से बात करने नहीं दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, महाराष्ट्र, मंत्री