दिल्ली में अब दवाओं का एटीएम, पर्ची दिखाओ-दवा पाओ

दिल्ली में अब दवाओं का एटीएम, पर्ची दिखाओ-दवा पाओ

दिल्ली में अब दवाओं का ATM

खास बातें

  • मोहल्ला क्लिनिक में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया है
  • 'प्रिस्क्रिप्शन' दिखाइए और यह आपको वह दवाई दे देगी
  • यह मशीन एक बार में 60 से 70 दवाएं स्टोर कर सकती है
नई दिल्ली:

अभी तक आप एटीएम से पैसे निकालते थे, लेकिन देश में पहली बार दवाओं का एटीएम आ गया है. दिल्ली सरकार के टोडापुर के आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दवाओं का एटीएम लगाया गया है, जिसका नाम है 'मेडिसिन वेंडिंग मशीन'.

इस मशीन की खासियत है कि इसमें आप डॉक्टर की लिखी 'प्रिस्क्रिप्शन' दिखाइए और यह आपको वह दवाई दे देगी. दिल्ली के टोडापुर के इस मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर आर पाल ने बताया कि 'प्रिस्क्रिप्शन कंप्यूटर जनरेटेड है और इस पर बारकोड है जिससे यह मशीन डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाई मरीज़ को दे देती है.'

डॉक्टर के मुताबिक, यह मशीन एक बार में 60-70 दवाएं जैसे टेबलेट, कैप्सूल या सिरप अपने अंदर स्टोर कर सकती है और अभी फिलहाल जो बहुत आम ज़रूरत की दवाइयां हैं वही इसमें रखी जा रही हैं. इसका एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे दवा देने के लिए हेल्पर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मरीज खुद मशीन से ले लेगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com