
- कोयले के डंपर की टक्कर से हुई बकरी की मौत
- स्थानीय लोगों ने की 60 हजार मुआवजे की मांग
- कंपनी ने दर्ज कराई कराई एफआईआर
ओडिशा में सड़क दुर्घटना में मरी एक बकरी की वजह से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल यहां एक बकरी की मौत के बाद इस कदर आंदोलन हुआ कि कंपनी का काम बाधित हो गया और उसे ये अंजाम झेलना पड़ा. एमसीएल ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोग 60 हजार रुपये के मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं इस बीच एक पड़ोसी गांव के कुछ लोगों की भीड़ ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया.
मामला तूल पकड़ते देख जब पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने दखल दिया तो दोपहर में ढाई बजे के करीब काम फिर से चालू हो सका. हालांकि सुबह 11 बजे से लेकर छाई बजे तक एमसीएल का 2.68 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो चुका था. इतना ही नहीं इस काम के रुकने की वजह से सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
17 फुट लंबे अजगर ने किया यात्रियों पर अटैक, कार के ऊपर चढ़कर किया ऐसा... देखें VIDEO
उधर कपंनी ने गैर कानूनी तरीके से काम में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है और आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं