
पीएनबी घोटाले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी
नई दिल्ली:
पीएनबी घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. ये सुनवाई बुधवार को होगी. याचिकाकर्ता विनीत ढांडा की ओर से की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 21 फरवरी को सुनवाई का दिन तय किया है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए. केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि नीरव मोदी का जल्द प्रत्यार्पण किया जाए और दस करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक लोन के लिए गाइडलाइन बनाई जाए. जो लोग लोन डिफाल्टर हैं उनकी संपत्ति तुरंत सीज करने जैसे नियम बनाए जाएं. एक एक्सपर्ट पैनल का गठन हो जो बैंकों द्वारा 500 करोड़ व ज्यादा के लोन का अध्ययन कर कोर्ट को दे. याचिका में ये भी कहा गया है कि बड़े लोगों को राजनेताओं सरंक्षण प्राप्त होता है इसलिए वो पकड़ में नहीं आते हैं. इस तरह के घोटालों ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है.
क्या है पीएनबी घोटाला और कैसे डकार लिए गए 11,300 करोड़ रुपये, पूरे केस की अब तक की पड़ताल
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया जाए. साथ ही ये भी मांग की गई कि जांच की निगरानी खुद सुप्रीम कोर्ट करे. ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के वक़ील एमएल शर्मा ने दाखिल की है.
वीडियो : नीरव मोदी ने कर्ज चुकाने से किया इनकार
कैसे हुआ पीएनबी घोटाला
क्या है पीएनबी घोटाला और कैसे डकार लिए गए 11,300 करोड़ रुपये, पूरे केस की अब तक की पड़ताल
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया जाए. साथ ही ये भी मांग की गई कि जांच की निगरानी खुद सुप्रीम कोर्ट करे. ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के वक़ील एमएल शर्मा ने दाखिल की है.
वीडियो : नीरव मोदी ने कर्ज चुकाने से किया इनकार
कैसे हुआ पीएनबी घोटाला
- डायमंड इंपोर्ट करने को लेटर ऑफ़ क्रेडिट के लिए पीएनबी से संपर्क.
- नीरव मोदी के लिए पीएनबी सप्लायर्स को करता था भुगतान.
- बाद में नीरव मोदी से वसूले जाते थे पैसे.
- पीएनबीअधिकारियों ने जाली लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग जारी किए.
- भारतीय बैंक की विदेशी शाखाओं ने डॉलर में लोन दिया.
- लोन का इस्तेमाल बैंक के नोस्ट्रो अकाउंट की फ़ंडिंग के
- लिए.
- एकाउंट्स से फ़ंड को विदेश में कुछ फ़र्मों को भेजा गया.
- नोस्ट्रो अकाउंट एक भारतीय बैंक का विदेशी बैंक में खाता.