मुंबई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सघन तलाशी

मुंबई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सघन तलाशी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों खासकर रेल टर्मिनस की सघन तलाशी ली गई।
इसमें मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की तलाशी भी ली गई।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जनरल रेलवे पुलिस के सैकड़ों जवानों ने आला अफसरों के नेतृत्व में स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की। यात्रियों के विश्राम स्थल से लेकर पार्सल केंद्र तक की जांच की गई।

इसके लिए खास तौर पर खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस के मुताबिक मुंबई और यहां के रेलवे स्टेशन हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस जैसे खास अवसरों पर ये खतरा और भी बढ़ जाता है। इसलिये मुंबई के सभी बडे रेल स्टेशनों पर आज तलाशी अभियान चलाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों की खास तौर पर जांच की गई। मुंबई पुलिस ने भी सभी अहम ठिकानों पर सुरक्षा चौकस कर दी है।