विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

मुंबई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सघन तलाशी

मुंबई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सघन तलाशी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों खासकर रेल टर्मिनस की सघन तलाशी ली गई।
इसमें मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की तलाशी भी ली गई।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जनरल रेलवे पुलिस के सैकड़ों जवानों ने आला अफसरों के नेतृत्व में स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की। यात्रियों के विश्राम स्थल से लेकर पार्सल केंद्र तक की जांच की गई।

इसके लिए खास तौर पर खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस के मुताबिक मुंबई और यहां के रेलवे स्टेशन हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस जैसे खास अवसरों पर ये खतरा और भी बढ़ जाता है। इसलिये मुंबई के सभी बडे रेल स्टेशनों पर आज तलाशी अभियान चलाया गया।

राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों की खास तौर पर जांच की गई। मुंबई पुलिस ने भी सभी अहम ठिकानों पर सुरक्षा चौकस कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, मुंबई, जांच अभियान, Independence Day, Mumbai, Search Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com