विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

उधमपुर : आतंकी हमले के शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि

उधमपुर : आतंकी हमले के शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि
शहीदों को श्रद्धांजलि
जम्मू: जम्मू के उधमपुर में कल आतंकी हमले में शहीद हुए BSF के दोनों जवानों को जम्मू में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

हमले में शहीद हुए दोनों जवानों के नाम रॉकी और शुभेंदु राय हैं... रॉकी हरियाणा और शुभेंदु पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।  कल हमले के दौरान जब आतंकियों ने बस पर फ़ायरिंग की तो शुभेंदु ने बस का दरवाजा नहीं खुलने दिया वहीं रॉकी ने बस के भीतर से मोर्चा संभाला और फायरिंग करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया.....

हरियाणा के रॉकी और बंगाल के शुभेंदु राय ने कल के आतंकी हमले के दौरान बहादुरी दिखाई जिससे उनके साथियों की जान बच गई।

बस पर फायरिंग के बाद आतंकी दरवाज़े के ज़रिए बस में दाखिल होना चाहते थे, लेकिन शुभेंदु राय ने दरवाज़े को अंदर से पकड़े रखा...इस दौरान बाहर से उन पर फायरिंग होती रही लेकिन उन्होंने दरवाज़ा खुलने नहीं दिया।

दूसरी तरफ रॉकी ने बाहर से हो रही फायरिंग के बावजूद जान की परवाह नहीं की और बस के अंदर से फायरिंग का जवाब दिया...जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया...इसी दौरान शुभेंदु और रॉकी को गोलियां लगी जिससे उनकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, उधमपुर, आतंकी हमला, बीएसएफ, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Jammu Kashmir, Udhampur, Terrorist Attack, Hindi News