विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

यूपी में पशुओं को लेकर हुए विवाद के बाद व्यक्ति का गला काटा

यूपी में पशुओं को लेकर हुए विवाद के बाद व्यक्ति का गला काटा
मुजफ्फरनगर: शामली जिले में पशुओं को लेकर हुई तीखी बहस के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की गर्दन पर वार किया. इस घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

थाना भवन थाने के एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि पशुओं को लेकर सिंह और गुलाम मोहम्मद के साथ तीखी तकरार हो गई. इस पर मोहम्मद ने सिंह की गला काट दिया.

पुलिस ने बताया कि उसे जलालाबाद शहर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, उत्तर प्रदेश, गला काटा, UP, Man's Throat Slit