यह ख़बर 06 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इंजीनियर हत्याकांड में विधायक सहित 10 को उम्रकैद

खास बातें

  • यूपी में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या मामले में बीएसपी के विधायक तिवारी शेखर तिवारी समेत 10 लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है।
लखनऊ:

यूपी में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या मामले में बीएसपी के विधायक तिवारी शेखर तिवारी समेत 10 लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। इस मामले में विधायक की पत्नी को दो साल की सज़ा सुनाई गई है। औरैया में तैनात इंजीनियर मनोज गुप्ता की साल 2009 में 24 दिसंबर की रात घर में घुस कर पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त कहा गया था कि मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर चंदा न देने पर बीएसपी विधायक ने इंजीनियर को मार डाला। लेकिन, अदालत में विधायक पर आरोप है कि अपने आदमियों को ठेके न देने और ठेकों में कमीशन न मिलने पर इंजीनियर की हत्या कर दी गई। इस मामले में विधायक की पत्नी विभा तिवारी और थानेदार होशियार सिंह समेत 11 आरोपी हैं। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com