रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना को बधाई दी है. ऑपरेशन में कुल सात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया.
इस सर्जिकल स्ट्राइक में 4 और 9 पैरा के कमांडोज़ ने दो पाकिस्तानी सैनिकों समेत तकरीबन 38 आतंकवादियों को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान सैनिक दो से तीन किलोमीटर अंदर घुस गए. कमांडोज को हेलीकॉप्टरों की मदद से इलाके में उतारा गया. कमांडोज की पांच टीमों ने इस हमले को अंजाम दिया.
पुंछ के करीब आतंकियों के ये लॉन्च पैड भिम्बर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में स्थित थे. पूरे ऑपरेशन के दौरान रात में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ऑपरेशन की निगरानी करते रहे.
हमले के दौरान आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर एक हफ्ते से नज़र रखी जा रही थी. पाकिस्तानी सेना को भारत के इस कदम का कोई आभास नहीं हुआ इसलिए वे उसका कोई जवाब नहीं दे पाए.
अब जम्मू और कश्मीर और पंजाब में सीमा से सटे इलाकों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है. बीएसएफ की भी अतिरिक्त तैनाती की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस सर्जिकल स्ट्राइक में 4 और 9 पैरा के कमांडोज़ ने दो पाकिस्तानी सैनिकों समेत तकरीबन 38 आतंकवादियों को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान सैनिक दो से तीन किलोमीटर अंदर घुस गए. कमांडोज को हेलीकॉप्टरों की मदद से इलाके में उतारा गया. कमांडोज की पांच टीमों ने इस हमले को अंजाम दिया.
पुंछ के करीब आतंकियों के ये लॉन्च पैड भिम्बर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में स्थित थे. पूरे ऑपरेशन के दौरान रात में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ऑपरेशन की निगरानी करते रहे.
हमले के दौरान आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर एक हफ्ते से नज़र रखी जा रही थी. पाकिस्तानी सेना को भारत के इस कदम का कोई आभास नहीं हुआ इसलिए वे उसका कोई जवाब नहीं दे पाए.
अब जम्मू और कश्मीर और पंजाब में सीमा से सटे इलाकों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है. बीएसएफ की भी अतिरिक्त तैनाती की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं