विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

सेना में 52 हजार अधिकारियों और जवानों की कमी : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

सेना में 52 हजार अधिकारियों और जवानों  की कमी : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सेना में करीब 52 हजार सैन्यकर्मियों की कमी है। इनमें 11 हजार अधिकारी शामिल है। थल सेना से सबसे ज्यादा 33,998 सैन्यकर्मी की कमी है, जिनमें 9,642 अधिकारी है। वहीं नौसेना में 1,322 अधिकारी और 11,257 नौसैनिकों की कमी है, जबकि वायुसेना में 152 अधिकारियों और 5,440 वायुसैनिकों की कमी है।

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान  कहा कि सरकार ने युवाओं को सेना में शामिल करने के लिए कई आकर्षक उपाय किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी 66,502 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और जिससे सेना की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा।

रक्षामंत्री के मुताबिक सेना में खाली जगह को भरने का काम 2012 से शुरू किया गया है और उन्हें विश्वास है कि 8 से 10 सालों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manohar Parikar, मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री, Defence Minister, सैन्यकर्मियों की कमी, Short Of Officers, भारतीय सेना, Indian Army