विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

अगले हफ्ते मनमोहन और प्रणब अमेरिका दौरे पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर होंगे। ऐसे में देश में सरकार का कामकाज रक्षा मंत्री एके एंटनी संभालेंगे। कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक वरीयता के हिसाब से प्रधानमंत्री और प्रणब के बाद एंटनी का ही नाम आता है। एंटनी कांग्रेस के कुछ पुराने और वरिष्ठ नेताओं में से हैं जिनके पास मंत्री पद है। फिलहाल सरकार में इनकी भूमिका नंबर तीन है। इससे पहले 2009 में बीमारी की वजह से जब मनमोहन सिंह अस्पताल में भर्ती थे तब प्रणब मुखर्जी सरकार का काम काज देख रहे थे। अब जब दोनों ही देश से बाहर हैं तो ये जिम्मेदारी एंटनी के पास है। मनमोहन सिंह 21 से 26 सितंबर तक और मुखर्जी 23 से 25 सितंबर तक अमेरिका में होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, दौरा, प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह, US, Manmohan Singh, Pranab Mukherjee