
वेंकैया नायडू ने कहा, मनमोहन और चिदंबरम नाकाम अर्थशास्त्री हैं. हमें उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नाकाम अर्थशास्त्री, बताया जिन्होंने अर्थव्यवस्था को 'बर्बाद' कर दिया. इसके साथ ही नायडू ने उनके द्वारा अर्थव्यवस्था की आलोचना को खारिज कर दिया तथा उन पर निवेशकों को गलत संदेश देने का आरोप लगाया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार को उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूपीए सरकार के पहले की वाजपेयी सरकार कम मुद्रास्फीति और उच्च निवेश के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार में स्थिति अलग थी.
नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम नाकाम अर्थशास्त्री हैं तथा हमें उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है. वे लोग जब सत्ता में थे, उन लोगों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. अब वे निवेशकों को गलत संदेश देने के लिए बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं.' मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा कि वह रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार को उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूपीए सरकार के पहले की वाजपेयी सरकार कम मुद्रास्फीति और उच्च निवेश के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार में स्थिति अलग थी.
नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम नाकाम अर्थशास्त्री हैं तथा हमें उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है. वे लोग जब सत्ता में थे, उन लोगों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. अब वे निवेशकों को गलत संदेश देने के लिए बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं.' मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा कि वह रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेंकैया नायडू, मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, भारतीय अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास दर, Venkaiah Naidu, Manmohan Singh, P Chidambaram, Indian Economy