
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस के नेता शशि थरूर की जमकर आलोचना की है।
अय्यर ने शशि थरूर को अपरिपक्व करार दिया है। अय्यर ने कहा है कि उन्हें इस बात से काफी निराशा है कि थरूर जैसे बुद्धिमान लोग भी मोदी के बारे में इस तरह के निष्कर्ष निकाल रहे हैं।
अय्यर के मुताबिक, बार-बार रंग बदलने की इस तरह की राजनीति गैर-जरूरी है। दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने कहा था कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वक्त नफरत के प्रतीक माने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद के व्यक्तित्व को आधुनिकता और प्रगति के अवतार में बदल दिया है। शशि थरूर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस अगर मोदी के उदार और सबको साथ लेकर चलने वाली पहल के प्रति रुख़ा रवैया अख्तियार करती है तो यह शिष्टाचार नहीं माना जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं