विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2013

मंत्री से सवाल पूछने पर युवक गिरफ्तार, बाद में रिहा

मंत्री से सवाल पूछने पर युवक गिरफ्तार, बाद में रिहा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम से सवाल करने वाले एक व्यक्ति को पहले गिरफ्तार किया गया और बाद में टीवी पर खबरें आने के बाद रिहा कर दिया गया।

उस व्यक्ति ने संतोषपुर-महेशतला इलाके में लगी आग के संबंध में मंत्री से सवाल किया था कि महेशतला में आग लगने से 1,000 लोगों के बेघर होने और 700 झोपड़ियां जलने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां लोगों से मिलने क्यों नहीं आईं।

हकीम इस इलाके में लगी आग के पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने वहां गए थे उसी दौरान प्रताप नस्कर नामक व्यक्ति ने उनसे यह सवाल पूछा।

हकीम ने नस्कर के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। बाद में पुलिस नस्कर को गिरफ्तार कर ले गई लेकिन बाद में टीवी चैनलों पर इस संबंध में खबरें दिखाए जाने के बाद उसे रिहा कर दिया।

रिहाई के बाद युवक ने टीवी चैनलों से कहा कि उसे पता चला है कि मंत्री ने पुलिस से उसे रिहा करने को कहा था।

पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

विपक्षी वामपंथी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही इस घटना की आलोचना की है और जांच की मांग की।

मुख्यमंत्री ने इसे ‘छोटी घटना’ बताते हुए पीड़ितों के पुनर्वास का वादा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com