विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

यूपी पुलिस ने बिना सोचे-समझे चला दी गोली और गंवाना पड़ा इस युवक को अपना हाथ

यूपी पुलिस ने बिना सोचे-समझे चला दी गोली और गंवाना पड़ा इस युवक को अपना हाथ
अस्पताल में बिस्तर पर लेटे जय प्रकाश पांडे (फाइल फोटो)
नोएडा के कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जय प्रकाश पांडे कहते हैं, 'अब जो मेरा हाथ कट गया वो तो कभी वापस नहीं आ पायेगा। जयप्रकाश वही शख्स हैं, जिन्हें 12 जुलाई को देर रात अपने दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी से लौटने की कीमत अपने हाथ कटवाकर चुकानी पड़ी।

जय प्रकाश के दायें हाथ में लगी गोली को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान काफी मशक्कत के बाद उसका हाथ काटने का फैसला किया, क्योंकि उसकी हालत खराब होती जा रही थी और अगर वह ऐसा ना करते, तो उनकी जान भी जा सकती थी।

जयप्रकाश की दो महीने बाद ही शादी होने वाली है, लेकिन अब उसे लग रहा है कि पता नहीं अब शादी हो पायेगी या नहीं।

दरअसल, जयप्रकाश रविवार को ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे कि तभी इकोटेक थ्री पास खड़ी पीसीआर वैन के जवानों ने उन पर गोली चला दी।

हालांकि, पुलिस अभी तक ये मानने को तैयार नहीं है। ग्रेटर नोएडा के सीओ राकेश यादव के मुताबिक, जयप्रकाश की गाड़ी चला रहे ड्राइवर सतीश के बयान के मुताबिक गोली गनमेन गार्ड ने चलाई थी और इसी को ध्यान में रखकर मामला फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

इस बाबत जब एनडीटीवी ने ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती सतीश से बात की तो उसने बताया कि उसने ऐसा कोई बयान अपने होशोहवास में नहीं दिया है। सतीश ने बस इतना कहा कि किसी ने बिना कुछ कहे उन पर गोली चला दी।

उधर उस रात घटनास्थल पर मौजूद गार्ड राहुल भी कह रहा है कि बिना कुछ कहे पुलिस वाले ने गोली चलाई और भाग गए। वैसे अब तक कार्रवाई के नाम पर बस दो पुलिस वाले को लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल मौत के मुंह से बाहर आ चुके जयप्रकाश कहते हैं कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, ग्रेटर नोएडा, यूपी पुलिस, नशे में यूपी पुलिस, UP, UP Police, Greater Noida, Man Loses Arms