विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

सात माह की गर्भवती पत्नी के चरित्र पर संदेह, की हत्या

हैदराबाद: हैदराबाद के जीडीमेटला में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के कारण अपनी 20 वर्षीय पत्नी  की हत्या कर दी।

जीडीमेटला पुलिस थाना के इंस्पेक्टर ए चंद्र शेखर ने महिला के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि मोहम्मद हुसैन ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। महिला सात महीने की गर्भवती थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायत में आरोप है कि उनकी बेटी के चरित्र पर संदेह होने के कारण हुसैन ने उसकी बेटी की हत्या की।’’ पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, चरित्र पर संदेह, हत्या का मामला, Hyderabad, Case Of Murder, Suspicion Of Character