
10 साल तक प्रेमिका को छुपाकर रखा एक कमरे में. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपनी प्रेमिका साजिता को बिना किसी की जानकारी के 10 साल तक अपने घर के एक कमरे में छुपा कर रखने वाले रहमान ने अंततः बुधवार को यहां कानूनी रूप से उससे शादी कर ली. एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी कर ली. शादी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए, सूती सलवार पहने साजिता खुश दिख रही थी और रहमान ने पारंपरिक ‘मुंडू' (धोती) तथा शर्ट पहनी हुई थी.
यह भी पढ़ें
कभी शादियों में कैटरिंग बॉय था ये शख्स, आज है सेलिब्रेटी, क्या आप बता सकते हैं इनका नाम
The Kerala Story vs Fast X: विवादों में रही 'द केरल स्टोरी' लगातार कर रही कमाई, 14वें दिन हासिल कर लिया 'फास्ट एक्स' ने ये मुकाम
The Kerala Story vs Fast X: 100 करोड़ से ढाई करोड़ दूर है 'फास्ट एक्स' तो 250 करोड़ की ओर बढ़ीं विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी'
दंपति ने बाद में मिठाइयां बांटी और अपनी शादी का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया. रहमान ने कहा, “हम खुशहाल और शांतिपूर्वक जीवन जीने की कामना करते हैं.” साजिता के माता-पिता समारोह में शामिल हुए लेकिन दोनों की शादी का विरोध करने वाले रहमान के रिश्तेदार इससे दूर रहे. नेनमरा के विधायक के. बाबू शादी में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि दंपति को अपना घर बनाने के लिए सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा.
यहां अय्यिलूर गांव के निवासी साजिता और रहमान की उम्र तीस साल के आसपास है और कुछ महीने पहले यह सामने आया था कि साजिता दस साल से रहमान के साथ एक कमरे में रह रही थी. केरल राज्य महिला आयोग ने इस मामले में रहमान के विरुद्ध एक मामला तक दर्ज किया था कि उसने एक महिला को इतने लंबे समय तक बंधक बना कर रखा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)