विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

सुरक्षा में सेंध : नॉर्थ ब्लॉक के रिसेप्‍शन तक पहुंच गया शख्‍स, कांच तोड़ी

सुरक्षा में सेंध : नॉर्थ ब्लॉक के रिसेप्‍शन तक पहुंच गया शख्‍स, कांच तोड़ी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक व्यक्ति नॉर्थ ब्लॉक के स्वागत कक्ष तक पहुंच गया। नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय है। व्यक्ति को एक अवारा कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद वह परोक्ष रूप से अपनी इस पीड़ा की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार शाम करीब छह बजे हुई। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए स्वयं को एक आगंतुक के रूप से पेश किया। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है।

पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति एक पहचान पत्र के साथ एक विशेष अधिकारी के बारे में पूछते हुए मुख्य प्रवेशद्वार से होते हुए स्वागत कक्ष तक पहुंच गया। जब स्वागत कक्ष पर मौजूद लोगों ने उसे बताया कि वे उस अधिकारी का पता नहीं लगा पा रहे हैं जिसके बारे में वह बात कर रहा है तो वह आक्रामक हो गया और मेज पर रखा शीशा तोड़ दिया। उसने कुछ कुर्सियां भी गिरा दी।

पीसीआर वैन मौके पर पहुंची तो व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया है और उसे एक चिकित्सक की जरूरत है।

पुलिस उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गई। चिकित्सकों ने उसके शरीर पर कुत्ते के काटने के निशान देखे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक उसकी किसी संभावित मानसिक बीमारी की भी जांच कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नॉर्थ ब्‍लॉक, सुरक्षा में सेंध, गृह मंत्रालय, North Block, Home Mininstry, North Block Reception
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com