पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी. ममता और नीतीश दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने यहां आए हैं.
यह भी पढ़ें : जब अटल ने इंदिरा को कहा- आप 5 मिनट में अपने 'बाल' तक ठीक नहीं कर सकतीं, जानें पूरा किस्सा
सूत्रों के अनुसार 93 वर्षीय वाजपेयी की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि वह लगातार अस्पताल के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के आईसीयू में हैं. वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, सीने में जकड़न और यूरीन आउटपुट कम होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें : जब अटल ने इंदिरा को कहा- आप 5 मिनट में अपने 'बाल' तक ठीक नहीं कर सकतीं, जानें पूरा किस्सा
सूत्रों के अनुसार 93 वर्षीय वाजपेयी की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि वह लगातार अस्पताल के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के आईसीयू में हैं. वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, सीने में जकड़न और यूरीन आउटपुट कम होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं