विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ दायर याचिका वापस

सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ दायर याचिका वापस
नई दिल्ली: पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसी मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में भी सुनवाई जारी है और एक ही मामले दो जगह सुनवाई नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि याचिका में ममता पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने न्यायपालिका के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह जानती हैं कि उनके इस बयान को गंभीरता से लिया जाएगा और उन्हें जेल भी हो सकती है, लेकिन फिर भी वह जेल जाने के लिए तैयार हैं। ममता ने यह बयान प. बंगाल विधानसभा की प्लैटिनम जुबली समारोह में दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, Case Against Mamata, ममता बनर्जी, ममता के खिलाफ केस, न्यायपालिका के खिलाफ बयान