विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

...तो ममता बनर्जी के मुताबिक मच्छरों के काटने से होता है स्वाइन फ्लू!

...तो ममता बनर्जी के मुताबिक मच्छरों के काटने से होता है स्वाइन फ्लू!
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

ऐसे में जब देश स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ रहे मामलों से जूझ रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह बीमारी मुख्य रूप से मच्छरों के काटने से होती है।

ममता का यह बयान स्वास्थ्य विशेषज्ञों को सकते में डाल सकता है, जो मानते हैं कि इस बीमारी के फैलने की बड़ी वजह जागरुकता का अभाव है।

ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, स्वाइन फ्लू को लेकर हम सभी उपाय कर रहे हैं, यहां तक कि हमने अलग बिस्तरों का इंतजाम कर रखा है। आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में लोग यहां से वहां यात्रा करते हैं, यह बीमारी मुख्य रूप से मच्छरों के काटने और कई अन्य वजहों से होती है। मैं इस बीमारी को ठीक तो नहीं कर सकती, लेकिन मानवीय आधार पर मरीजों को सही इलाज मुहैया हमारा कर्तव्य है।

स्वाइन फ्लू से देश भर में 670 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इसके करीब 10,000 मामले सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राज्यों - राजस्थान में 191, गुजरात में 155 और मध्य प्रदेश में 90 मौतें हो चुकी हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो मूल रूप से सूअरों से इंसानों में फैली। संक्रमित व्यक्ति से यह दूसरों तक भी तेजी से फैल जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, स्वाइन फ्लू, एच1एन1 वायरस, Swine Flu, H1N1 Virus, Mamata Banerjee