विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2013

बीएसपी सांसद धनंजय की मुश्किलें बढ़ी, महिला ने लगाया रेप का आरोप

बीएसपी सांसद धनंजय की मुश्किलें बढ़ी, महिला ने लगाया रेप का आरोप
धनंजय सिंह का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

नौकरानी के मौत के मामले में जेल में बंद बसपा सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली के पांडव नगर थाने में धनंजय सिंह पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया।

पीड़ित महिला का आरोप है कि धनंजय ने 2005 में उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

वहीं धनंजय सिंह की पत्नी और हत्या की आरोपी डॉक्टर जागृति सिंह को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से निलंबित कर दिया गया है। जागृति आरएमएल अस्पताल में डेंटिस्ट हैं, हत्या के आरोप में जागृति फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maid Murder Case, Dhananjay Singh, Jagriti Singh, Rape, नौकरानी की हत्या, धनंजय सिंह, जागृति सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com