विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

रेप केस: पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी दिल्ली हाईकोर्ट से बरी, पहले हुई थी 7 साल की सजा

दिल्ली हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए साकेत कोर्ट का फैसला पलटा. हाईकोर्ट ने FIR में हुई देरी को भी आधार बनाया.

रेप केस: पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी दिल्ली हाईकोर्ट से बरी, पहले हुई थी 7 साल की सजा
विदेशी छात्रा से रेप मामले में महमूद फारूकी दिल्ली हाईकोर्ट से बरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली हाईकोर्ट ने साकेत कोर्ट का फैसला पलटा
साकेत कोर्ट ने दी थी 7 साल की सजा
संदेह का लाभ और FIR में देरी बने मुख्य आधार
नई दिल्ली: विदेशी छात्रा से रेप के मामले में पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को राहत मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने फारूकी को बरी कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए साकेत कोर्ट का फैसला पलटा. हाईकोर्ट ने FIR में हुई देरी को भी आधार बनाया. दरअसल, साकेत कोर्ट के फैसले को फारूकी ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. साकेत कोर्ट ने फारूकी को 12013 में बने नए कानून के तहत 7 साल की सजा सुनाई थी.

अमेरिकी छात्रा से रेप के जुर्म में 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को 7 साल जेल

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सवाल ये था कि क्या ऐसी कोई घटना हुई थी या नहीं, अगर हुई थी तो क्या पीड़िता की सहमति से हुआ या नहीं. क्या फारूकी पीड़िता की बात समझ पाया या नहीं. ऐसे में फारूकी को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए. निचली अदालत के फैसले को रद्द किया जाता है. फारूकी को बांड जमा करने की जरूरत नहीं है. 

पीड़िता का आरोप, 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक फारूकी ने नशे में की जोर-जबरदस्ती

अगस्त 2016 में पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी. साथ ही फारूकी पर कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था . फारूकी को कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक अमेरिकी शोधार्थी के रेप का दोषी पाया गया था.

महमूद फारूकी को 30 जुलाई 2016 को साकेत कोर्ट ने अमेरिकी महिला के साथ रेप का दोषी करार दिया था. 35 वर्षीय अमेरिकी महिला ने जून 2015 में फारूकी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. अमेरिकी महिला का आरोप था कि फारूकी ने उनके साथ दिल्ली के सुखदेव विहार में रेप किया था. महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह अपने रिसर्च के काम से दिल्ली आई हुई थीं तब फारूकी ने अपने आवास पर उनके साथ रेप किया.
मामला 28 मार्च, 2015 का है. महिला ने कोर्ट को बताया था कि बाद में फारूकी ने ई-मेल्स के जरिए उनसे माफी भी मांगी थी, हालांकि फारूकी ने इन आरोपों से इनकार किया था. पुलिस ने 29 जून, 2016 को अपनी चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें इस बात का जिक्र था कि फारूकी ने अपने सुखदेव विहार स्थित आवास पर अमेरिका महिला के साथ रेप किया था. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से महमूद फारूकी के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र कैद की मांग की थी. दिल्ली पुलिस का कहना था कि फारूकी की वजह से देश का अपमान हुआ. पुलिस का यह भी कहना था कि चूंकि फारूकी समाज में एक अच्छा स्थान रखते हैं, तो उनके ऊपर अपने व्यवहार को अच्छा रखने की अधिक जिम्मेदारी बनती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com