
घूमने आए डॉक्टर नदी में डूबे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शवों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें बुलाई गई हैं
रविवार की छुट्टी पर पिकनिक मनाने गए थे डॉक्टर
नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई
इंदापुर पुलिस के मुताबिक- हादसा रविवार शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ, जब अकलुज और मालशिरस के अस्पतालों के 10 डॉक्टर भीमा नदी के उजनी बैक वाटर में नाव की सवारी कर रहे थे. ये सभी रविवार की छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने आए थे.
बताते हैं कि अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और फिर नाव पलट गई. छह डॉक्टर तो तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन 4 डॉक्टर डूब गए. अभी तक सिर्फ एक डॉक्टर का शव पानी में से निकाला जा सका है. शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस के मुताबिक- मृतक डॉ का नाम चंद्रकांत उराडे है. बाकी के तीन डॉक्टरों की तलाश अब भी जारी है. पुणे के इंदापुर तहसील में अजोति गांव के पास उजनी बैक वाटर पर्यटन स्थल है. वहां बड़े पैमाने पर पर्यटक नदी में नाव की सवारी करने के लिए आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं